Surprise Me!

Haryana Bharat Jodi Yatra:Rahul Gandhi Rally In Panipat Huda Ground|राहुल गांधी की पानीपत रैली

2023-01-06 49 Dailymotion

#Panipat #BharatJodoYatra #RahulGandhi<br />हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे फेज में राहुल गांधी ने पानीपत के हुड्‌डा ग्राउंड में रैली की। इसमें राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुए 112 दिन हो चुके हैं। आज हम पानीपत की ऐतिहासिक जगह पर खड़े हैं।राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में हम एक योजना लाना चाहते थे। हर गरीब व्यक्ति के खाते में 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह पैसे हर गरीब मजदूर और किसान को दिए जाएंगे। अगर हमारी सरकार आई तो ये योजना शुरू करेंगे। राहुल ने कहा एक हिंदुस्तानी को दूसरे से जोड़ने का काम इस यात्रा का है।<br />

Buy Now on CodeCanyon